Mangal Pandey Statement: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संवैधानिक संस्थाओं को देते हैं चुनौती : मंगल पांडेय

मंगल पांडेय का आरोप— राहुल-तेजस्वी संविधानिक संस्थाओं का कर रहे अपमान
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संवैधानिक संस्थाओं को देते हैं चुनौती : मंगल पांडेय

पटना:  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने दोनों नेताओं पर संवैधानिक संस्थाओं, खासकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग, को चुनौती देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह रवैया अराजकता फैलाने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मतदाता पहचान से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई हो रही है।

उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय एक संवैधानिक संस्था है और आज वहां मतदाता पहचान से संबंधित चर्चा होगी। हम सभी इस मामले पर कोर्ट में होने वाली चर्चा और उठने वाले मुद्दों पर नजर रखेंगे।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दोनों ही बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के तहत बनी संस्थाएं हैं, जिनका सम्मान करना सबका कर्तव्य है।

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बिहार बंद के दौरान सड़कों पर उतरने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "कल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया और सड़कों पर उतरकर माहौल खराब करने की कोशिश की। यह सीधे-सीधे संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देना है।"

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ विपक्ष चुनाव आयोग के फैसलों पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई से एक दिन पहले ही सड़कों पर उतरकर कोर्ट के प्रति भी अविश्वास जताया गया।

उन्होंने विपक्ष के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस तरह की हरकतों को देखा और समझा है। उन्होंने अपील की कि संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हुए सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...