मालेगांव विस्फोट मामले में आया फैसला हिंदुत्व और राष्ट्रवादी संगठनों की जीत : कृष्णा हेगड़े

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने गुरुवार को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत के फैसले का स्वागत किया।

कोर्ट ने इस केस से सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। हेगड़े ने कोर्ट के इस फैसले को हिंदुत्व और राष्ट्रवादी संगठनों की जीत बताई है, साथ ही दावा किया कि भगवा आतंकवाद की अवधारणा कांग्रेस द्वारा हिंदुओं और संगठनों को बदनाम करने की साजिश थी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, ले. कर्नल पुरोहित और मेजर उपाध्याय जैसे लोगों को कांग्रेस ने षड्यंत्रपूर्वक फंसाया था। कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि भगवा आतंकवाद जैसी अवधारणा केवल हिंदुओं और संगठनों को बदनाम करने की साजिश थी। यह कांग्रेस की सोची-समझी साजिश थी, जो अब उजागर हो चुकी है। कोर्ट का फैसला हिंदुत्व और राष्ट्रवादी संगठनों की जीत है और सच्चाई की पुष्टि है। मैं खुश हूं, शिवसेना खुश है। जो भी फंसाए गए थे, सभी बरी हो गए हैं।

भारत पर अमेरिका की ओर से 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि भारत और रूस के बीच तेल खरीद को लेकर समझौता हुआ है। अमेरिका इस बात से नाराज है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है। टैरिफ लगाने के फैसले के बाद मोदी सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है और अमेरिका से बातचीत कर रही है ताकि यह टैरिफ वापस लिया जाए। सरकार हमेशा सही समय पर फैसला लेती है और इस बार भी लेगी।

हेगड़े ने कहा कि भारत की संप्रभुता में किसी को दखल नहीं देना चाहिए और भारत को किस देश से व्यापार करना है, यह उसका आंतरिक मामला है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के साथ समझौते से व्यापार दोगुना-तिगुना बढ़ेगा। खासतौर पर (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों पर ब्रिटेन अब टैक्स नहीं लगाएगा। इससे भारत का कारोबार बढ़ेगा। वहीं, ब्रिटेन से भारत में होने वाले आयात पर भी कई वस्तुओं पर करों में कमी की गई है। यह करार दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा और व्यापार को नई दिशा देगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...