मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी

braj bhushan singh

- आरोप लगा रहे पहलवानों पर बृजभूषण सिंह का पलटवार

गोंडा: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह ने पद से इस्‍तीफा देने से इनकार के बाद आरोप लगा रहे पहलवानों पर पलटवार किया है। विनेश फोगाट कहा कि अगर वह मुंह खोलेंगी तो भूचाल आ जाएगा तो वहीं सांसद एवं भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं यहां किसी की दया से नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद बैठा हूं। बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को देर रात विश्नोहरपुर गांव स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उनके आने की सूचना पर तमाम मीडियाकर्मी उनके घर के बाहर शुक्रवार की सुबह-सुबह पहुंच गए। दोपहर 12 बजे के करीब सांसद का काफिला नन्दिनी के लिए घर से रवाना हुआ। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर सांसद ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इस्‍तीफे का सवाल ही नहीं है। नन्दिनी पहुंचने पर एक बार फिर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए। इस पर सांसद ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि गृहमंत्री अमित शाह या पीएमओ से उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि वह राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करेंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केस दर्ज करने की मांग की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। भविष्य में इसका असर अंतर्राष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ सकता है। इस मामले में यूपी और केंद्र की सरकार को तत्‍काल हस्‍तक्षेप करना चाहिए। 

सीनियर नेशनल ओपेन रैकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में जुटे देशभर के पहलवान

भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल ओपेन रैकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नन्‍दिनी में कल से ही देशभर से पहलवानों का आना शुरू हो गया था। शनिवार से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय मुकाबले के इंडोर स्टेडियम में पांच मैट लगाए जा रहे हैं। गुरुवार शाम तक पंजाब दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के महिला और पुरुष पहलवान नन्दिनी पहुंचे। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल शैली के मुकाबले कराए जाएंगे। विभिन्न भार वर्गों मे प्रथम दस स्थान पर रहने वाले पहलवानों को टॉप-टेन के रैकिंग में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता मे आने वाले अधिकतर पहलवानों को अयोध्या और फैजाबाद शहर के विभिन्न होटल और धर्मशाला में ठहराने के प्रबंध किए गए हैं। प्रतियोगिता में प्रतिदिन सुबह शुरू होने वाले भार वर्गों के मुकाबले का समापन शाम तक फाइनल राउंड के बाद पदक अलंकरण समारोह से होगा।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...