Codeine Syrup Scam : कोडीन सिरप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, बांग्लादेश और नेपाल तक हो रही थी सप्लाई

कोडीन सिरप तस्करी में अमित टाटा गिरफ्तार, शुभम जायसवाल गैंग बेनकाब
लखनऊ: कोडीन सिरप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, बांग्लादेश और नेपाल तक हो रही थी सप्लाई

लखनऊ: कोडीन सिरप मामले में लखनऊ एसटीएफ ने अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार कर लिया है। गोमतीनगर के ग्वारी चौराहे से एसटीएफ की टीम ने अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

अमित कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि आज़मगढ़ के रहने वाले विकास सिंह के माध्यम से शुभम जायसवाल से परिचय हुआ। शुभम जायसवाल का एबॉट कंपनी की फेन्सेडिल कफ सिरप का शैली ट्रेडर्स के नाम से बड़ा कारोबार रांची, झारखंड में है।

नशे के तौर पर कोडीन युक्त फेन्सेडिल कफ सिरप को लेकर धनबाद में देवकृपा मेडिकल एजेंसी फर्म बनाई गई, जिसमें गिरफ्तार अमित टाटा ने 5 लाख रुपये लगाए। उसके बदले फायदे के तौर पर 22 लाख रुपये मिले। फायदे के लालच में अमित ने बनारस में भी ड्रग लाइसेंस लेकर फर्म खुलवाई।

अमित कुमार सिंह की ‘श्री मेडिकल’ के नाम से फर्म का भी सारा लेन-देन शुभम जायसवाल व उसके साथी ही देखते थे। शुभम जायसवाल एवं उसके पार्टनरों ने एबॉट कंपनी के अधिकारियों से मिलकर 100 करोड़ से अधिक का कफ सिरप खरीदा था, जिसमें ज्यादातर सिरप फर्जी खरीद-बिक्री बिल और ई-वे बिल बनाकर तस्करी के जरिए बेच दिया गया है।

रांची और गाजियाबाद में पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा उसके गैंग के सौरभ त्यागी, विभोर राणा आदि को गिरफ्तार किया गया, तो शुभम जायसवाल अपने परिवार एवं पार्टनर वरुण सिंह और गौरव जायसवाल के साथ दुबई भाग गया। शुभम जायसवाल एक ऐप के माध्यम से बात करता है।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी शुरू हुई। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। इसी जांच के दौरान वाराणसी के दवा व्यापारी शुभम जायसवाल का नाम सामने आया।

शुभम जायसवाल के साथ ही उसके पिता भोला प्रसाद का भी नाम सामने आया है। उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। दोनों फरार हैं। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद और वाराणसी में गोदाम बनाकर इस कफ सिरप की सप्लाई यूपी से झारखंड, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश और बिहार से नेपाल जा रही थी।

--आईएएनएस

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...