लाल किले से राहुल गांधी बोले- देश में हर तरफ भाईचारा है

 लाल किले से राहुल गांधी बोले- देश में हर तरफ भाईचारा है
  • हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मीडिया फैला रहा नफरत  
  • मेरी छवि खराब करने में बीजेपी ने करोड़ों खर्च दिए

नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में है। यहां शनिवार शाम उन्होंने लाल किले से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मीडिया केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। वह चौबीसों घंटे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा है जबकि देश में सच्चाई यह नहीं है। मैंने इस यात्रा में पाया कि देश में लोगों के बीच भाईचारा है। सब एक दूसरे को प्यार करते हैं। यह मीडिया की गलती नहीं है इनके पीछे जो शक्ति है वह इन्हें कट्रोल कर रही है। यह सब वास्तविक समस्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। राहुल गांधी ने पूछा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है यह अंबानी-अडाणी की सरकार है। मैं 2800 किलोमीटर पैदल चला हूं मुझे कहीं नफरत नहीं दिखी। आज देश का युवा बेरोजगार है। अगर इस देश में युवाओं को कोई रोजगार दे सकता है तो देश के किसान और छोटे व्यापारी हैं। लेकिन इनके लिए देश की बैंकों के दरवाजे बंद रहते हैं।

राहुल बोले जब मैं राजनीति में आया तब मीडिया वाले चौबीस घंटे राहुल गांधी राहुल गांधी करते थे। बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने में हजारों करोड़ रुपए लगा दिए मैं एक शब्द नहीं बोला। मैंने यह भी नहीं कहा कि यह गलत कह रहे हैं। पूरा मीडिया वॉट्सऐप फेसबुक पर मेरी छवि खराब करने में लग गए। लेकिन सच्चाई को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लो कहीं न कहीं से सच्चाई बाहर आ ही जाती है।

भाजपा पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा मैंने गीता पढ़ी है उपनिषद पढ़े हैं। उसमें गले लगाने की बात होती है। ये लोग डर फैला रहे हैं। डर किसानों के दिल में युवाओं के दिल में छोटे कारोबारियों के दिल में माताओं के दिल में। ये लोग चौबीस घंटे देश में डर फैलाने की कोशिश करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी इस यात्रा में कुत्ते गाए-भैंस सुअर सब जानवर आए लेकिन किसी को नहीं मारा गया। देश में कोई नफरत नहीं है। जैसा हिंदुस्तान है वैसी ही यह यात्रा है। कभी-कभी कोई गिरा तो उसे एक सेकेंड में लोग उन्हें उठा लेते थे। यह है हिंदुस्तान।

शनिवार को यात्रा में अभिनेता कमल हासन सोनिया गांधी प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए। कुछ ही देर में राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावा राहुल राजघाट शक्ति स्थल वीर भूमि और विजय घाट भी जाएंगे। यात्रा के दौरान राहुल ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इससे पहले उन्होंने आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए। दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक यात्रा शनिवार को 23 किमी का सफर तय करके देर शाम लाल किले पर समाप्त होगी। इसके बाद यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा। बता दें कि कन्याकुमारी से चलकर राहुल ने पिछले 107 दिन में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। राहुल की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ पहुंची है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है। वहीं बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है।

दिल्ली में राहुल ने कहा- मैंने संघ और भाजपा के लोगों से कहा है कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचने पर इस पर सियासत भी तेज हो गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में कोविड केसों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है लेकिन कांग्रेस केंद्र द्वारा घोषित कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...