Kota Bundi Greenfield Airport Approval: कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी के लिए पीएम मोदी का दिल से आभार: ओम बिरला

कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी, शिक्षा व पर्यटन क्षेत्र को नई उड़ान मिलेगी।
कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी के लिए पीएम मोदी का दिल से आभार: ओम बिरला

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान के कोटा-बूंदी में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपए है।

कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास को स्वीकृति दी गई है। यह एयरपोर्ट न केवल पूरे हाड़ौती क्षेत्र, बल्कि राजस्थान और उत्तर भारत की कनेक्टिविटी को नई उड़ान देगा। इससे पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार के अनगिनत अवसर खुलेंगे। यह राज्य को हवाई यातायात और आर्थिक गतिविधियों का एक नया केंद्र बनाएगा। कोटा-बूंदी और समस्त राजस्थान वासियों को अनंत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी का दिल से आभार।"

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिलने पर पीएम मोदी का धन्यवाद कहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "केंद्रीय कैबिनेट द्वारा राजस्थान में 1507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह हवाई अड्डा न केवल शिक्षा नगरी कोटा, बल्कि हाड़ौती अंचल सहित संपूर्ण राजस्थान के आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा।"

राजस्थान सरकार ने ए-321 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को 440.06 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है।

सरकार के मुताबिक, शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुखता के कारण कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अनुमानित यातायात वृद्धि का समाधान करना है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...