कांवड़ यात्रा : डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शनि मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नोएडा, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिले में शिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है ताकि जिले में पहुंचने वाले कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो और विद्यार्थियों की भी बस जाम में न फंसे।

इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी अलग-अलग मंदिरों में भ्रमण कर यह भी जायजा ले रहे हैं कि वहां पर स्थितियां और व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो। डीएम मनीष कुमार वर्मा निरंतर कांवड़ मार्गो एवं मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने आज नोएडा स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर-14ए नोएडा का दौरा किया और मंदिर परिसर सहित आस-पास की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्गों पर सुचारु यातायात, रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी सतर्कता के साथ दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी को कोई कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल कैंप के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मौके पर उपलब्ध रहें ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के प्रबंधकों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की सराहना की। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...