Raichur Worker Death : बंगाल के श्रमिक की मौत को लेकर आरएच कैंप-3 में हंगामा, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बंगाल के श्रमिक की रहस्यमयी मौत पर भड़के लोग, पुलिसकर्मियों पर हमला, हालात तनावपूर्ण
कर्नाटक : बंगाल के श्रमिक की मौत को लेकर आरएच कैंप-3 में हंगामा, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु:  कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंधनूर तालुका स्थित आरएच कैंप-3 में बंगाल के एक श्रमिक की मौत को लेकर हंगामा हुआ है। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, अंगत सिगदार नामक एक श्रमिक जो आरएच-3 कैंप (शिविर जहां बंगाल के लोग रहते हैं) में रह रहा था, एक महीने पहले महाराष्ट्र गया था। बताया जा रहा है कि दीपांकर नाम का व्यक्ति उसे काम के लिए महाराष्ट्र ले गया था। वहीं, अंगत सिगदार की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।

इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस थाने में 'रहस्यमयी मृत्यु' का मामला दर्ज किया गया है। अंगत सिगदार की मौत की खबर आने के बाद उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई, जिसकी वजह से रविवार रात को मृतक के परिजनों ने दीपांकर पर हमला कर दिया।

इस हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिंधनूर के डिप्टी एसपी बी.एस. तलवारा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल दीपांकर को तुरंत इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

इस झगड़े के बाद आरएच कैंप-3 में तनाव का माहौल बन गया और एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मियों में एसआई दौलत, हेड कांस्टेबल शरणप्पा, टोपन्ना और कांस्टेबल अमरेगौड़ा शामिल हैं। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब ये पुलिसकर्मी झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया और ड्यूटी में बाधा डाली गई। अब पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर रही है।

पुलिस विभाग ने साफ किया है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...