Uttarakhand Tributes To Soldiers: कारगिल विजय दिवस के 26 साल: उत्तराखंड ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

उत्तराखंड में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का सम्मान।
कारगिल विजय दिवस के 26 साल: उत्तराखंड ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

देहरादून:  भारत कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दिन को कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली चोटियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए 26 जुलाई 1999 को जीत हासिल की थी। शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां मां भारती के वीर सपूतों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कारगिल विजय दिवस पर अमर सपूतों को नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर देश की अखंडता एवं अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर सपूतों को कोटिशः नमन। यह दिवस केवल एक युद्ध की विजय नहीं, बल्कि भारत के वीर सपूतों के शौर्य, त्याग और राष्ट्रसेवा की अमर गाथा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड के कई जिलों में कार्यक्रम रखे गए हैं। हल्द्वानी के शाहिद पार्क में बनी स्मृति दीवार पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध में शहीद हुए जिले के पांच जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को भी याद किया गया। सैनिक कल्याण केंद्र के अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने शहीदों को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अजय भट्ट ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के अदम्य साहस और वीरता को याद किया। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पण, बलिदान और देशभक्ति की भावना के साक्षी हैं। कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने कठिन भौगोलिक बाधाओं और प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में अपनी असाधारण वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और संकल्प का परिचय दिया और विजय प्राप्त की।

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज सभागार में भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कारगिल के शहीद की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...