कराईकल अम्माइयार का भव्य मंगनी उत्सव, भक्तों ने किए भगवान शिव के दर्शन

कराईकल, 10 जुलाई (आईएएनएस)। पुडुचेरी के कराईकल जिला स्थित प्रसिद्ध कराईकल अम्माइयार मंदिर में 8 जुलाई से शुरू हुए भव्य 'मंगनी उत्सव' का आयोजन चल रहा है। इस अनूठे और आध्यात्मिक उत्सव को देखने के लिए गुरुवार को तमिलनाडु और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। उत्सव के चलते गुरुवार को कराईकल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

63 नयनमार संतों में से एक और कुछ महिला संतों में शामिल कराईकल अम्माइयार को भगवान शिव ने 'अम्मये' कहकर वरदान दिया था। उनके लिए हर साल मंगनी उत्सव मनाया जाता है। इस साल यह उत्सव 8 जुलाई से शुरू हुआ है, जो 11 जुलाई तक चलेगा। भव्य मंगनी उत्सव के माध्यम से 'अम्मये' के जीवन का हर साल स्मरण किया जाता है।

उत्सव की शुरुआत दो दिन पहले दूल्हे को पारंपरिक निमंत्रण के साथ हुई, जो दिव्य विवाह का प्रतीक है। इसके बाद करैक्कल अम्मयार और परमदत्त चेट्टियार के प्रतीकात्मक विवाह हुए। पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न किया और भक्तों को पवित्र अक्षत प्रसाद स्वरुप वितरित किए।

कराईकल अम्माइयार के भव्य 'मंगनी उत्सव' का मुख्य आकर्षण है भगवान शिव का पिचादनार (भिक्षुक रूप) में अम्माइयार के घर भोजन मांगने का दृश्य। जैसे ही भगवान की शोभायात्रा सड़कों से गुजरी, भक्तों ने अपनी मन्नतें पूरी होने की कामना के साथ आम चढ़ाए।

पौराणिक मान्यता के अनुसार, यहां हवा में उछाले गए आमों को पकड़ने की प्रथा है। मान्यता है कि इन आमों को खाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और संतान की प्राप्ति होती है। यह भारत में एक दुर्लभ और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध आयोजन है। प्रांगण में शिव के जयकारों, पारंपरिक ढोल की थाप और भक्तों के शिव तांडव नृत्य ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।

वहीं, जिला प्रशासन ने समारोह के सुचारू संचालन के लिए चौकस व्यवस्था की है। सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...