Kanwar Yatra 2025: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किए हेलमेट

श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा और यातायात का किया निरीक्षण
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किए हेलमेट

गौतमबुद्धनगर:  श्रावण मास में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चिल्ला बॉर्डर नोएडा पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और दोपहिया वाहनों पर सवार कांवड़ यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत जनसहयोग से मुफ्त हेलमेट भी वितरित किए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कांवड़ियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और विश्राम स्थलों जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। भीड़भाड़ वाले संभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने भी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना जेवर, थाना दनकौर, थाना दादरी सहित अन्य इलाकों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में विभिन्न एसीपी द्वारा कांवड़ शिविरों की साफ-सफाई, पानी और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

शिविरों में ठहरे शिव भक्तों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास किया गया। साथ ही यात्रा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित ढंग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...