Kanwar Yatra Accident 2025: कांवड़ लेने जा रहे 15 लोग घायल, श्रद्धालुओं ने बताई आपबीती

हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी पेड़ से टकराई, 15 श्रद्धालु घायल, ड्राइवर को आई नींद
मुरादाबाद: कांवड़ लेने जा रहे 15 लोग घायल, श्रद्धालुओं ने बताई आपबीती

मुरादाबाद:  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हरिद्वार जा रहे 15 कांवड़ यात्री घायल हो गए। यह सभी यात्री जिस गाड़ी में सवार थे, वो पेड़ से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर है।

घायल श्रद्धालुओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे में एक परिवार के 10 कांवड़ यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांवड़ यात्री प्रदीप ने बताया, "हम सभी कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। तभी हमारी गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हम इस हादसे का शिकार हो गए। इसमें करीब 10 से 15 लोग सवार थे। 10 कांवड़ यात्री ऐसे थे जो एक ही परिवार के थे। ड्राइवर को नींद आ गई। इस वजह से गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हमारे बच्चे भी साथ थे। अभी सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।"

हादसे में चोटिल विशाल ने बताया कि हम सभी कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। रात के समय यह हादसा हुआ। उस वक्त मेरे भाई समेत कई लोग सवार थे।

जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पवन ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के समय में मेरी ड्यूटी लगी हुई थी, तभी मेरे पास घायल अवस्था में 15 शिवभक्त लाए गए। इसके बाद हमने उन्हें भर्ती कराया। हमने इस हादसे के संबंध में उच्च अधिकारी को भी जानकारी दी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक है। सभी घायलों का एक्स-रे कराया जाएगा, ताकि उनके स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी मिल सके। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत ठीक है। अगर आगे किसी के लिए ऐसी स्थिति पैदा हो कि उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ जाए, तो ऐसा किया जाएगा।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...