भारत की बेटी कमला बनी आईलैंड की प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने बधाई

भारतीय मूल की कमला परसाद बनीं त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Kamla Persad-Bissessar,

नई दिल्ली: भारत की बेटी कमला आईलैंड की प्रधानमंत्री बनी है। उनकी इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे एक्स पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला बिसेसर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनको एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, चुनावों में जीत के लिए हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोकर रखते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं। पेशे से वकील परसाद-बिसेसर 2010 में यूएनसी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं। यूएनसी को अंदरुनी कलह, हाई-प्रोफाइल इस्तीफों के साथ चुनावी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, परसाद-बिसेसर के नेतृत्व ने पार्टी को एक बार फिर से दोबारा विश्वसनीय ताकत के रूप में फिर से स्थापित करने में मदद की है।

त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) में 10 साल के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है। वहां के वोटरों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल मूवमेंट (पीएनएम) पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है। यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (यूएनसी) की कमला परसाद-बिसेसर को इस ट्वीन आईलैंड का प्रधानमंत्री चुना है। 73 साल की परसाद-बिसेसर ने 10 साल के बाद सत्ता में वापसी की हैं। इससे पहले 2010-2015 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। कमला परसाद देश का नेतृत्व करने वाली एकमात्र और पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। सोमवार को देर रात समर्थकों की भीड़ के समक्ष अपने विजय भाषण में परसाद-बिसेसर ने चुनावी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ‘यह जीत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पेंशन बनाए रखने के लिए है। यह जीत पब्लिक सर्वेंट्स को उनके उचित वेतन वृद्धि पाने के लिए है, यह जीत बच्चों के अस्पताल को फिर से खोलने के लिए है… यह जीत हमारे बच्चों को एक बार फिर लैपटॉप देने के लिए है। यह जीत 50,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करने के लिए है। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...