कल्याण, 23 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कल्याण में निजी क्लीनिक की महिला कर्मचारी से मारपीट मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। कल्याण पुलिस ने मुख्य आरोपी गोकुल झा को पकड़ा है। यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिसमें आरोपी को महिला कर्मचारी से मारपीट करते हुए देखा गया था। मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
कल्याण स्थित एक निजी क्लीनिक में सोमवार शाम 25 वर्षीय महिला रिसेप्शनिस्ट को युवक ने बेरहमी से पीटा। कथित तौर पर युवक डॉक्टर के केबिन में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसे रिसेप्शनिस्ट ने रोका तो युवक मारपीट करने लगा। वायरल वीडियो में युवक को रिसेप्शनिस्ट को लात मारते हुए और बाल पकड़कर जमीन पर खींचते हुए देखा गया।
आरोपी की पहचान गोकुल झा के रूप में हुई। इस घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। कई घंटों की तलाश के बाद फिलहाल मुख्य आरोपी गोकुल झा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पहले, पुलिस ने उसके भाई रंजीत झा को पकड़ा था। बुधवार को कल्याण पुलिस मुख्य आरोपी गोकुल को अदालत में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी।
कल्याण के डीसीपी अतुल झेडे ने कहा, "घटना के बाद मुख्य आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर नेवाली क्षेत्र से गोकुल झा को गिरफ्तार कर लिया।"
डीसीपी ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसने गुनाह क्यों किया।
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने कहा, "जांच में पता चला है कि गोकुल झा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ कल्याण और उल्हासनगर पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।"
--आईएएनएस
डीसीएच/