कोहिमा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सीपीए इंडिया क्षेत्र जोन-III के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

कोहिमा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सीपीए इंडिया क्षेत्र जोन-III के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को नागालैंड के कोहिमा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए ) भारत क्षेत्र जोन-III के 22वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नागालैंड के मुख्यमंत्री डॉ. नेफ्यू रियो, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए भारत क्षेत्र जोन-III के अध्यक्ष शेरिंगैन लोंगकुमेर उपस्थित रहेंगे।

दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय 'नीति, प्रगति और लोग: परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में विधानमंडल' है। सम्मेलन के उप-विषय विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में विधानमंडलों की भूमिका और जलवायु परिवर्तन है—हाल में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बादलों के फटने और भूस्खलन के परिप्रेक्ष्य में।

राज्यसभा के उप उपसभापति हरिवंश समापन समारोह को संबोधित करेंगे। मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए भारत क्षेत्र जोन-III के उपाध्यक्ष थॉमस ए. संगमा तथा नागालैंड विधानसभा के उपाध्यक्ष एस. तोइहो येप्थो धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

सीपीए भारत क्षेत्र जोन-III ने क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने, सर्वोत्तम संसदीय प्रथाओं को बढ़ावा देने और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अवसंरचना विकास और एक्ट ईस्ट पॉलिसी जैसे विशिष्ट क्षेत्रीय मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसकी प्रमुख उपलब्धियों में भारत-आसियान व्यापार और सहयोग विजन में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को शामिल करना तथा बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने, व्यापार संबंधी आउटपोस्ट को बढ़ाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का आह्वान शामिल हैं।

यह जोन राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन के कार्यान्वयन, डिजिटलीकरण पर चर्चा और सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से संसदीय प्रक्रियाओं में सुधार लाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...