कंगना के बयान पर भाजपा नेता ने कहा- यह उनकी व्‍यक्तिगत राय

कंगना के बयान पर भाजपा नेता ने कहा- यह उनकी व्‍यक्तिगत राय

जालंधर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने नशे को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है। कंगना का कहना है कि पंजाब की ओर से हिमाचल में नशीला पदार्थ आता है। इस मामले को लेकर जालंधर से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह उनकी अपनी निजी राय है।

उन्होंने कहा कि नशा पूरी दुनिया में फैला है, यह वैश्विक समस्‍या बन गई है। नशे के खिलाफ जारी लड़ाई में सभी को एकसाथ आना होगा। एक-दूसरे के प्रदेश पर आरोप-प्रत्‍यारोप ठीक नहीं है। इल्जाम लगाने की बजाय नशे के खिलाफ लड़ाई में राज्य में आ रही कमियों को मिलकर दूर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सांसद का बयान व्यक्तिगत है। उन्होंने सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की लाइन में रहकर कोई भी बयान देना चाहिए। इससे पहले कंगना द्वारा पंजाब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनको आगाह किया गया था।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी पार्टियों और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए। सांसद होने के नाते कंगना को इस तरह की विवादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

इस मामले को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पंजाब के लोगों को टारगेट करती रहती हैं, लेकिन अब नशे को लेकर कंगना ने पंजाब पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं।

बता दें कि हाल ही में कंगना ने कहा कि हिमाचल में बढ़ रहे नशे को लेकर अगर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...