Jitan Ram Manjhi On Tejashwi: ‘वक्फ कानून किसी धर्म के विरुद्ध नहीं,’ तेजस्वी यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार

जीतन राम मांझी का तेजस्वी पर वार, वक्फ कानून को बताया धर्मनिरपेक्ष प्रबंधन कानून
‘वक्फ कानून किसी धर्म के विरुद्ध नहीं,’ तेजस्वी यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी के ‘महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे’ वाले बयान पर कहा कि ये कानून किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हैं।

वक्फ कानून पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता इसलिए वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह एक खास धर्म को निशाना बनाता है। मैं बताना चाहता हूं कि ये कानून किसी धर्म और व्यक्ति के विरुद्ध नहीं हैं। यह पूरी तरह से मैनेजमेंट का मामला है। आज तक कुछ लोगों ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है, जिससे गरीबों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "बिहार में तेजस्वी यादव के पिता को 15 साल का समय जनता ने दिया था, लेकिन उन्होंने बिहार में जंगलराज बनाकर रख दिया। वे भी अपने पिता के बेटे हैं, उन्हें कोई अनुभव नहीं है।"

क्या चिराग पासवान सीट बंटवारे से पहले एनडीए पर दबाव बना रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "आपने 2020 में भी यही देखा। चिराग पासवान ने 2020 में जो किया, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अगर इस बार भी वे यही दोहराते हैं, तो नतीजा भी वैसा ही होगा, क्योंकि अभी बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है। चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, कानून-व्यवस्था हो या समन्वय, हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। अगर कोई अपनी आकांक्षा के लिए जाना चाहता है, तो इस पर कोई रोक नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार के रहते अभी किसी और की वहां जरूरत नहीं है।"

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...