Bihar NDA 2025 Prediction: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, 'नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे'

जदयू ने राहुल-तेजस्वी को बताया हारा हुआ चेहरा, नीतीश के नेतृत्व में जीत का दावा
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, 'नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे'

पटना:  जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के एक साथ चुनावी मंच साझा करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। दो पराजित नेता हैं। देशभर में राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा है। बिहार में उनकी बड़ी हार तय है, जैसे वह अन्य जगहों पर चुनाव हारे, वैसे ही फिर हारेंगे, जबकि एनडीए 225 सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि निस्संदेह, यह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित और अन्य सभी के लिए बड़ी राहत है। लंबे समय से पूरा प्रकरण अदालत में लंबित था। फैसला आ गया है। सभी को स्वीकार करना चाहिए।

बिहार में कैग की रिपोर्ट पर विपक्ष के सवालों पर जदयू प्रवक्ता ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो को अपने कार्यकाल के बारे में देखना चाहिए कि कितने घोटाले किए। तेजस्वी यादव समेत उनका पूरा परिवार भी नौकरी के बदले जमीन मामले में अदालत की कार्यवाही का सामना कर रहा है। बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को झटका दिया है, जिसमें उन्होंने निचली अदालतों में हो रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताया है कि कहीं भी भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं है। यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया जमा करने में विलंब हो सकता है। आपत्तियों का जवाब राज्य सरकार दे रही है। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...