लखनऊ, 5 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में भाषा को लेकर जारी सियासत पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का बयान आया है। उन्होंने कहा कि देश में भौगोलिक स्थिति के हिसाब से भाषाएं हैं और हिंदी को दुनिया में पसंद किया जाता है।
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "देश में भौगोलिक स्थिति के हिसाब से भाषाएं हैं और हिंदी को दुनिया में पसंद किया जाता है। मैंने खुद दुनियाभर में हिंदी को पसंद करने वालों को देखा है। मुझे लगता है कि इसे (भाषा) ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।"
संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि फर्जी मतदाता को लिस्ट से हटाना पड़ेगा। जो लोग दो जगह मतदान करते हैं, उनका एक जगह से नाम हटाना होगा। टेक्नोलॉजी से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। पीएम मोदी ने भी सत्ता संभालने के बाद इसी बात पर जोर दिया था। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग टेक्नोलॉजी के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रहा है तो इससे वे (विपक्ष) क्यों परेशान हैं?"
संजय निषाद ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी का जन्म हुआ। वो सिर्फ दल देखते हैं, नीति नहीं। 2017 में वे दोनों एक साथ आए और साइकिल हाफ हो गई। एक बार और उन्होंने गठबंधन कर लिया तो साइकिल पूरी तरह साफ हो जाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सभी पार्टियां अपने मूल मुद्दे और विचारधारा से भटक गई हैं। कांग्रेस तुष्टिकरण पर उतारू है तो सपा को उनके सलाहकारों ने उलझाकर रखा है। उनको दलित, शोषित और वंचितों की आवाज बनना चाहिए, लेकिन वो सिर्फ सतीश मिश्रा और अमर सिंह एंड कंपनी जैसे लोगों की आवाज बन गए और इसी वजह से वे पिछले दलित हो गए।"
--आईएएनएस
एफएम/केआर