Haryana CET 2025: हरियाणा में 26-27 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने घोषणा की

CET परीक्षा के कारण हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
सीईटी परीक्षा: हरियाणा में 26-27 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने घोषणा की

जींद:  हरियाणा में सीईटी परीक्षा के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी घोषणा की है। परीक्षा के बीच स्कूलों में छुट्टी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीईटी परीक्षा वाले दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी ताकि परीक्षा सही से हो सके।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने सीआरएसयू यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। 26 और 27 जुलाई की छुट्टी होगी।

 

महिपाल ढांडा ने इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। जींद यूनिवर्सिटी में कुछ कोर्स बंद किए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "शायद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अंदाजा नहीं कि आज समय बदल चुका है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पुराने खयालात से बाहर निकलें। नई शिक्षा नीति के तहत जहां बदलाव करने की जरूरत होगी, वहां बदलाव किए जाएंगे।"

 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, "भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिन कोर्स के बंद होने की बात कर रहे हैं, उन कोर्स में बच्चे नहीं है और जहां कोर्स में बच्चे हैं, वहां पढ़ाई जारी है।"

 

हरियाणा में सीईटी-2025 (ग्रुप-सी) की परीक्षाएं आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही हैं। राज्य सरकार सीईटी परीक्षा को सफल और पारदर्शी बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक, प्रदेशभर में कुल 1338 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हर केंद्र पर आयोग का एक प्रतिनिधि तैनात रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है।

 

एचएसएससी चेयरमैन के मुताबिक, परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए लगभग 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें ड्यूटी आदेश और पहचान पत्र उपलब्ध कराए गए।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...