गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी बाहुल्य और दूरदराज के जिलों, डांग, दाहोद, साबरकांठा और अरावली के लिए आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से तैयार मोबाइल मेडिकल यूनिट का अहमदाबाद से लोकार्पण किया।
स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर यह सेवा पहल प्रारंभ की गई है ताकि आदिवासी क्षेत्रों के हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके।
गुजरात रेड क्रॉस के चेयरमैन अजय पटेल के मार्गदर्शन में तथा आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से शुरू की गई इन मोबाइल मेडिकल वैन में से प्रत्येक वैन प्रतिदिन 100 से अधिक रोगियों को सेवा देने में सक्षम है। इस प्रकार एक महीने में 10,000 से अधिक जरूरतमंद आदिवासी लोगों को उनके घर-आंगन पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
जीपीआरएस सुविधा से सुसज्जित इन मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट एवं ड्राइवर की प्रशिक्षित टीम उपलब्ध रहेगी और हर गांव-गली और मोहल्ले में जाकर बीमार और जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवा एवं उपचार प्रदान करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इन वैन को आदिवासी क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान गुजरात रेड क्रॉस के चेयरमैन अजय पटेल, पदाधिकारी और सेवा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए जरूरी मार्गदर्शन के साथ ही सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारियों को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की गुजरात राज्य शाखा, चेयरमैन अजय पटेल के नेतृत्व में समाज कल्याण और जनसमुदाय के उत्थान के लिए अनेक स्वास्थ्य एवं मानवतावादी कार्यक्रम संचालित कर रही है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य क्षेत्र में, प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता करने वाली और उनके दुःखों को कम करने वाली देश की अग्रणी मानवतावादी संस्थाओं में से एक है। इसकी गुजरात राज्य शाखा देश की सबसे सक्रिय राज्य शाखाओं में गिनी जाती है।