Mujpur Gambhira Bridge Accident: मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना पर सरकार संवेदनशील, पीड़ितों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई

गुजरात सरकार का त्वरित एक्शन, पुल हादसे में पीड़ितों को ₹62 लाख की आर्थिक सहायता
गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना पर सरकार संवेदनशील, पीड़ितों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई

गांधीनगर:  मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना को गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार गंभीरता से ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। वहीं, गुजरात सरकार ने इस सख्त रुख के बाद अत्यंत संवेदनशील भूमिका दिखाई और पीड़ितों को सहायता राशि दी।

मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के संदर्भ में राज्य सरकार ने अत्यंत संवेदनशील रूप दिखाते हुए पीड़ितों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की। इसके अंतर्गत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई।

प्रदेश सरकार का यह कदम दिखाता है कि वह मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों और घायलों की सहायता के लिए अत्यंत संवेदनशील है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई आर्थिक सहायता के अंतर्गत आज उपलब्ध सूची के अनुसार वर्तमान में प्रभावितों को कुल 62 लाख रुपए की रकम के चेक वितरित किए गए हैं।

राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत रविवार को छोटाउदेपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक चैतन्य सिंह झाला ने सहायता राशि के चेक का वितरण किया।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह सहायता तत्काल स्वीकृत की गई थी और बिना किसी देरी के इसे वितरित किया गया। उपलब्ध सूची के अनुसार, वर्तमान में कुल 62 लाख रुपए के चेकों का वितरण किया गया है, जिसमें चार घायलों और 15 मृतकों के परिजन शामिल हैं।

सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक ने दुर्घटना का शिकार बने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था, "आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार इस त्रासदी से प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।"

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...