Sahibganj Flood Alert 2025: साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के करीब, प्रशासन अलर्ट पर, निचले इलाके जलमग्न
झारखंड: साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी का पानी चेतावनी स्तर को पार कर गया है। रविवार को पानी का स्तर 26.25 मीटर के चेतावनी निशान को पार कर 26.89 मीटर तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह तक यह 27.25 मीटर तक जा सकता है, जो खतरे के निशान से ज्यादा होगा।

हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार दोपहर बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही दियारा और शहर के निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। भरतिया कॉलोनी, रसुलपुर दहला नया टोला, बिजली घाट के सामने नया टोला, चानन और कबूतरखोपी जैसे क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। दियारा क्षेत्र के लोग अपने सामान और मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं।

गंगा नदी के ऊपरी इलाकों जैसे प्रयागराज, बक्सर, पटना, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में भी जलस्तर बढ़ने से साहिबगंज में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है। इस खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

उपायुक्त हेमंत सती ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वे दियारा क्षेत्र खाली कर दें, नाव में क्षमता से अधिक सवारी न भरें, बाढ़ के पानी में रील्स बनाना बंद करें और बच्चों को नदी के पास जाने से रोकें। डीसी ने गंगा किनारे जाकर जलस्तर का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए नाव, जीवन रक्षक उपकरण, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गई है। जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और गंगा के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहें।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...