गुजरात चुनाव : पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर औसत 60 प्रतिशत मतदान

Gujarat polling

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शाम 5 बजे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया| शाम 5 बजे तक राज्य की 89 सीटों पर औसत 60.20 प्रतिशत मतदान की खबर है| जिसमें सबसे अधिक नर्मदा जिले में 73.02 प्रतिशत और पोरबंदर में सबसे कम 53.14 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है| जिलेवार वोट प्रतिशत की बात करें तो अमरेली में 57.06 प्रतिशत भरुच में 63.08 प्रतिशत भावनगर में 57.81 प्रतिशत डांग में 64.84 प्रतिशत देवभूमि द्वारका में 59.11 प्रतिशत गिर सोमनाथ में 60.46 प्रतिशत जामनगर में 56.09 प्रतिशत जूनागढ़ में 56.95 प्रतिशत कच्छ में 55.54 प्रतिशत मोरबी में 67.65 प्रतिशत नर्मदा में 73.02 प्रतिशत नवसारी में 66.62 प्रतिशत पोरबंदर में 53.84 प्रतिशत राजकोट में 57.68 प्रतिशत सूरत में 60.01 प्रतिशत सुरेन्द्रनगर में 60.71 प्रतिशत तापी में 72.32 और वलसाड में 65.29 प्रतिशत औसत मतदान की खबर है| वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार गुजरात में मतदान कम हुआ है| वर्ष 2017 में गुजरात चुनाव के पहले चरण में 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ था| आज गुजरात विधानसभा के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदा हुआ है| जिसमें कच्छ जिले की 6 सुरेन्द्रनगर की 5 मोरबी की 3 राजकोट की 8 जामनगर की 5 देवभूमि द्वारका की 2 पोरबंदर की 2 जूनागढ़ की 5 गिर सोमनाथ की 4 अमरेली की 5 भावनगर की 7 बोटाद की 2 नर्मदा की 2 भरुच की 5 सूरत की 16 तापी की 2 डांग की 1 नवसारी की 4 और वलसाड की 5 समेत कुल 89 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया| गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में बनासकांठा जिले की 9 साबरकांठा की 4 अरवल्ली की 3 पाटण की 4 मेहसाणा की 7 गांधीनगर की 5 अहमदाबाद की 21 खेडा की 6 पंचमहल की 5 दाहोद की 6 आणंद की 7 वडोदरा की 10 छोटाउदेपुर की 3 और महीसागर की 2 समेत कुल 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा| गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ सामने आएंगे|

Related posts

Loading...

More from author

Loading...