एक माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना भारत

 Arindam Bagchi

नई दिल्ली: भारत एक माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का मासिक अध्यक्ष बन गया है। जिसमें उसकी मुख्य प्राथमिकता आतंकवाद से मुकाबला करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देना होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया ‘‘ भारत ने आज एक महीने के लिये यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण की।

उन्होंने बताया कि दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब भारत को यूएनएससी की मासिक अध्यक्षता मिली है। पिछली बार अगस्त 2021 में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली थी। ज्ञात हो कि भारत 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसका दो साल का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो जाएगा। यूएनएससी नियमों के अनुसार यूएनएससी के 15 सदस्यों को वर्ण के क्रम में बारी-बारी से अध्यक्षता मिलती है। 

बागची ने बताया कि यूएनएससी की अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत की प्राथमिकताएं आतंकवाद का मुकाबला करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी। भारत ने आज ही जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत इस समूह की अध्यक्षता एक वर्ष के लिए करेगा। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...