DU Elections 2024 : डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर संगठन महामंत्री आशीष चौहान बोले- भारत के युवा पूरी तरह लोकतांत्रिक

डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर आशीष चौहान का बड़ा बयान
डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर संगठन महामंत्री आशीष चौहान बोले- भारत के युवा पूरी तरह लोकतांत्रिक

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जीत के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आशीष चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावों ने स्पष्ट रूप से दिखा दिया है कि देशभर के परिसरों में भारतीय युवा भारत विरोधी नहीं हैं।

महामंत्री आशीष चौहान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों ने स्पष्ट रूप से दिखा दिया है कि देशभर के परिसरों में युवा भारत विरोधी नहीं हैं। वे राष्ट्र को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही वे किसी भी रूप में हिंसा को उचित ठहराते हैं। भारत के युवा पूरी तरह से लोकतांत्रिक हैं और रचनात्मक सक्रियता में विश्वास रखते हैं। आने वाले समय में ये युवा 'विकसित भारत' के लिए और बेहतर करेंगे।"

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू की तरह तमिलनाडु के विद्यालयों में भी छात्रसंघ चुनाव की मांग की। आशीष चौहान ने कहा, "तमिलनाडु सरकार से आग्रह है कि वह भारत की डेमोक्रेटिक कल्चर के बारे में सोचें।"

गौरतलब है कि डूसू चुनाव में एबीवीपी ने परचम लहराते हुए 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद जीता, कुणाल चौधरी ने सचिव पद जीता और दीपिका झा संयुक्त सचिव चुनी गईं।

डूसू चुनाव में जीत के बाद आर्यन मान शनिवार को अपने गृहनगर बहादुरगढ़ पहुंचे। आर्यन ने कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कुलदेवता के आशीर्वाद से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने गांव के मंदिर में भी शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आर्यन ने अपनी जीत को अपने गांव, देहात और सभी छात्रों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "मैं हर खाप और उन सभी स्थानों पर धन्यवाद देने जाऊंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया।"

उन्होंने अपने माता-पिता, भाई-बहनों और हरियाणा के हर वर्ग व समाज के सहयोग को अपनी जीत का आधार बताया।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...