Delhi Rcr Rain Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली गर्मी और प्रदूषण से राहत

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम सुहाना, एक्यूआई में सुधार, कई इलाकों में जलभराव की समस्या
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली गर्मी और प्रदूषण से राहत

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी। रुक-रुक कर हुई बारिश और बादल छाए रहने से न सिर्फ तापमान में गिरावट आई, बल्कि हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में भी काफी सुधार देखने को मिला है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस तरह का सुहावना मौसम आगामी सप्ताह तक बना रहेगा। 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आसमान अधिकतर समय बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 और 30 जुलाई को "मध्यम बारिश" होगी, जबकि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक "गरज के साथ बारिश" हो सकती है। 2 और 3 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और विभिन्न राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई "संतोषजनक" श्रेणी में आ गया है।

मंगलवार को अलीपुर (84), अशोक विहार (88), आईटीओ (99), नरेला (88), आईजीआई एयरपोर्ट (82), और चांदनी चौक (69) जैसे क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया।

हालांकि, जहांगीरपुरी (156), मुंडका (135), और द्वारका सेक्टर-8 (105) जैसे कुछ इलाकों में एक्यूआई अभी भी "मध्यम" श्रेणी में है।

नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 97, सेक्टर-62 में 61 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में 57 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम (63), संजय नगर (93), और वसुंधरा (83) में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया।

बारिश और ठंडी हवाओं ने न केवल गर्मी और उमस से राहत दी है, बल्कि हवा प्रदूषण की लगातार बनी रहने वाली समस्या से भी अस्थायी राहत दिलाई है। हालांकि, बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर पर्याप्त जल निकासी नहीं होने के चलते जलभराव और जाम जैसी समस्याएं भी देखने के लिए मिल रही हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...