CRPF 87th Foundation Day: 'सीआरपीएफ जवान की अदम्य वीरता और प्रतिबद्धता प्रेरित करती रहती है', स्थापना दिवस पर बोले खड़गे

सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने जवानों की वीरता और सेवा को किया नमन
'सीआरपीएफ जवान की अदम्य वीरता और प्रतिबद्धता प्रेरित करती रहती है', स्थापना दिवस पर बोले खड़गे

नई दिल्ली:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मातृभूमि की सेवा एवं कर्तव्य परायणता के अपने दृढ़ संकल्प पर अडिग है। इसी बीच, 27 जुलाई को सीआरपीएफ ने वीरता, अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान एवं अटूट कर्त्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण अपनी 86 वर्षों की शौर्यगाथा का भव्य उत्सव मनाया है। इस मौके पर सीआरपीएफ जवानों को कांग्रेस पार्टी ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर हम इसके साहसी कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। एक वीर, गौरवशाली, जीवंत और दृढ़ बल के रूप में सीआरपीएफ ने राष्ट्र की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा, "हम उन वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। उनके परिवारों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना और आभार व्यक्त करते हैं। हर एक सीआरपीएफ जवान की अदम्य वीरता और प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहती है। राष्ट्र के प्रति आपकी अमूल्य सेवा को हम नमन करते हैं।"

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर हम अपने बहादुर जवानों के अटूट साहस और समर्पण को सलाम करते हैं। सीआरपीएफ अनुशासन, त्याग और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। हम भारत की एकता, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं।"

महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक असलम शेख ने लिखा, "वर्दी पहनना अरबों सपनों की जिम्मेदारी उठाना है। सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस पर हम अपने वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण को सलाम करते हैं। सभी बल के जवानों और उनके परिवारों को इस गौरवपूर्ण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।"

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...