गुना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन पर बहनों को शगुन के रूप में 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद से लाड़ली बहना योजना की राशि को स्थायी रूप से 1500 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को सम्मान, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का लाभ राज्य की 1.31 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों को मिलेगा। योजना के तहत पहले लाभार्थियों को 1,250 रुपए दिए जा रहे थे। अब इसे 250 रुपए बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार संभावना है कि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच लाड़ली बहनों के खाते में 27वीं किस्त ट्रांसफर हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुना को मिलने वाली सिंचाई योजनाओं के लाभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पार्वती-काली-सिंध योजना का लाभ मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच के साथ ही राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा। कांग्रेस ने पानी के लिए मुकदमेबाजी की। जैसे कि भारत-पाकिस्तान का मामला हो। लेकिन, हमारी सरकार ने दोनों राज्यों की जनता की खुशहाली के लिए पार्वती-काली-सिंध योजना बनाई। कुंभराज योजना के माध्यम से पूरा क्षेत्र बदलने वाला है। गुना जिले के हर एक तहसील में सिंचाई परियोजना पहुंचने वाली है।
गुना हाल के दिनों में गुलाब और धनिया के उत्पादन के लिए भी काफी चर्चा बटोर रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुलाब की वर्षा हो रही है। ऐसा लग रहा है कि सावन में बारिश की जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरस रही हैं। यह पहले भी हो सकता था, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को सिंचाई की सुविधा देकर इसे संभव बनाया है। यहां का गुलाब और धनिया अब विश्वव्यापी हो चुका है। हमने एक ही प्रकार का धनिया देखा था। यहां कई प्रकार के धनिया का उत्पादन हो रहा है। मैं धनिया उगाने वाले सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट आदि मौजूद थे।