चीन में कोरोना के कहर से भारत में अलर्ट, केंद्र सरकार ने राज्यों से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कहा

mankukh mandivya

नई दिल्ली : चीन समेत कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड के हर पॉजिटिव सैंपल को रोजाना आधार पर जीनोम जांच (सिक्वेंसिंग) के लिए भेजें। इस जांच से पता चलेगा कि देश में कोविड वायरस का कोई नया रूप (वेरिएंट) तो सामने नहीं आ रहा। अगर नया रूप मिलता है तो सरकार उसके हिसाब से तैयारी करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ने इस मुद्दे पर समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया है।

भारत में कोरोना के केस रोज 100 के आसपास ही आ रहे हैं लेकिन चीन जापान दक्षिण कोरिया ब्राजील और अमेरिका में केस लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा है कि खतरा अभी गया नहीं है। पिछले साल जून में जारी गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी उपाय अपनाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अफसर ने कहा कि हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशन पर निगरानी जारी है लेकिन टेस्टिंग की स्पीड कम है। आने वाले समय में कुछ और दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। देश के हवाईअड्डों पर नई गाइडलाइंस के लिए डीजीसीए को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार है। देश में जब कोरोना फैला था तो 23 मार्च 2020 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दिया गया था। इसी साल 27 मार्च को फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू किया गया था। घरेलू उड़ानें पहले ही शुरू की गई थीं।

चीन में कोविड पाबंदियों में ढील के बाद कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 95 फीसदी तक इजाफा हुआ है। आलम यह है कि कोविड मरीजों के लिए बेड और हेल्थ वर्कर कम पड़ गए हैं। फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। दवाएं नहीं हैं। जिन मेडिकल स्टोर में हैं वहां लंबी लाइनें लग रही हैं। ऑक्सीजन का संकट भी गहराने लगा है। सोशल मीडिया में सामने आ रहे विडियो में दावा किया गया है कि रोज सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं। अस्पतालों में शव रखने की जगह नहीं बची है। फनरल होम में अंतिम संस्कार के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं। अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने चेतावनी दी है कि 90 दिन में चीन की 60 फीसदी आबादी यानी करीब 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। करीब 10 लाख मौतों की आशंका है।


Related posts

Loading...

More from author

Loading...