Bomb Threat Mumbai: सीएसएमटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकली अफवाह

CSMT स्टेशन और एयरपोर्ट पर बम धमकी, जांच में कुछ नहीं मिला, कॉलर की तलाश जारी।
महाराष्ट्र: सीएसएमटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकली अफवाह

मुंबई: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर बम रखा है और जल्द ही धमाका होगा। धमकी भरे कॉल के बाद जीआरपी पुलिस को संपर्क किया गया, जिसके बाद जीआरपी और बम स्क्वायड ने जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं पाया गया।

मुंबई रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये कोई चकमा देने वाला कॉल हो सकता है, लेकिन कॉल को गंभीरता से लेकर हमने जांच की, पर कुछ नहीं मिला। अब कॉलर की तलाशी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी से हड़कंप मच गया था। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था। कॉल के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।

अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा था कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम है और कुछ देर में ब्लास्ट होने वाला है। इस तरह के धमकी भरे कॉल आते ही मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और घंटों तक जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से यह धमकी भरे कॉल आए थे। दावा किया गया था कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में इस तरह की धमकी दी गई हो। हाल के दिनों की बात करें तो 21 जुलाई को भी मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। बाद में यह फर्जी करार दी गई। मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी 'इम्मानुएल सेकरन' नाम की ईमेल आईडी से मिली थी।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...