बम खोजी दस्ते ने तरनतारन में विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण

Bomb Detection Squad

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के सदस्य निरक्षण करने पहुंचे। राकेट लांचर अटैक के बाद थाना के एसएचओ प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है। आतंकी हमले के अलर्ट के बीच तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) से हमला हुआ था। यह सात माह में दूसरा आरपीजी अटैक है। 

तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह चौहान ने कहा था कि जांच में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने हमले की जिम्मेदारी ली। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा पुलिस सुविधा केंद्र में एक आरपीजी मारा गया है। यूएपीए के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी कमजोर बिंदुओं को जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीजीपी ने कहा हम पंजाब के लोगों पुलिस थानों और सभी प्रतिष्ठानों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...