नई दिल्ली: बिहार में जारी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बयानबाजी थमती नजर नहीं आ रही है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। इसके बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इसलिए बकवास कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "अगर चुनाव आयोग उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रहा है जो अयोग्य हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, तो इसमें गलत क्या है? बिहार के विपक्षी दलों का यह रोना समझ में आता है क्योंकि उन्हें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिलेगी। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी तय है, इसलिए ये लोग बकवास कर रहे हैं।"
कांवड़ यात्रा रूट पर ढाबों में क्यूआर कोड लगाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "कांवड़ यात्रा सनातन धर्म की पवित्र यात्राओं में से एक है। सावन का पूरा महीना सभी के लिए बहुत पवित्र होता है। इस पवित्रता को बनाए रखने को लेकर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि कांवड़ यात्रा के पूरे मार्ग पर कोई भी मांसाहारी भोजन या ऐसी कोई भी वस्तु न बेची जाए, जिससे कांवड़ यात्रा की पवित्रता भंग हो। मुझे उम्मीद है कि अदालत भी इस पर अपनी सहमति देगी।"
छांगुर बाबा के खिलाफ हुई कार्रवाई पर भी भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से योगी सरकार जो कहती है, वो करती है। हम सब जानते हैं कि योगी सरकार ने जो कहा वो जरूर होगा। निश्चित रूप से बुलडोजर कार्रवाई का पैसा उनसे वसूला जाना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेता है, खासकर उत्तर प्रदेश में या देश में कहीं भी, तो उसके साथ किसी भी तरह की नरमी की संभावना नहीं है।"
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "चाहे वह राहुल गांधी हों या ओवैसी हों या फिर अन्य विपक्षी नेता, उन्होंने सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का काम किया है और इसलिए बिहार की जनता एक बार फिर उन्हें दंड देगी। वे अपनी हार को देखते हुए नकारात्मक वातावरण बनाना चाहते हैं, ताकि हार का ठीकरा उनके सिर न फूटे।"
शुभांशु शुक्ला की स्पेस स्टेशन से वापसी पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "शुभांशु शुक्ला ने निश्चित रूप से पूरे भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। स्पेस में 18 दिन रहने के बाद वह वापस धरती पर आ रहे हैं। देश के 140 करोड़ नागरिक गर्व और सम्मान के साथ उनका अभिनंदन करने के लिए आतुर हैं। निश्चित रूप से हर भारतवासी शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।"