बहराइच में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

road accident

बहराइच (उ.प्र.): लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर बुधवार सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।


जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ जब बहराइच से लखनऊ जा रहे ट्रक ने लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिंह पानी की टंकी के समीप हुआ।


उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच यात्रियों तथा ट्रक ड्राइवर समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।


जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बस लखनऊ से रूपैडिहा जा रही थी जबकि ट्रक बहराइच से लखनऊ जा रहा था।


सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।


एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की ‘यात्री राहत योजना’ के अधीन मृतकों के परिजनों एवं घायलों को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश भी दिया।


—भाषा


Related posts

Loading...

More from author

Loading...