Asim Ghosh Appointment: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का पतन, ममता सरकार अपराधियों की समर्थक : समिक भट्टाचार्य

चंदन मिश्रा हत्याकांड पर समिक भट्टाचार्य का ममता सरकार पर हमला
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का पतन, ममता सरकार अपराधियों की समर्थक : समिक भट्टाचार्य

कोलकाता:  बिहार के पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह से ध्वस्त बताया और ममता सरकार को अपराधियों और घुसपैठियों का समर्थक करार दिया। साथ ही, उन्होंने हरियाणा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त प्रो. असीम घोष को बधाई दी और उनकी नियुक्ति पर खुशी जताई।

हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी पर समिक भट्टाचार्य ने कहा कि अपराधी सोचते हैं कि पश्चिम बंगाल की सरकार उनके साथ है। बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। संविधान की दुहाई दी जा रही है, लेकिन हकीकत में यहां कोई सरकार है ही नहीं। सरकार, नेता, अपराधी और घुसपैठिए सब एक-दूसरे में घुल-मिल गए हैं। यह स्थिति फुटबॉल के खेल जैसी हो गई है, जहां कोई नियम नहीं बचा। पश्चिम बंगाल की जनता को इस अराजकता से मुक्ति चाहिए।

ममता बनर्जी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से पतन हो चुका है। यहां असामाजिक तत्व और अपराधी यह मान रहे हैं कि ममता सरकार उनका समर्थन करती है। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का अभाव है, संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से टूट चुका है और प्रशासन का पूरी तरह से राजनीतिकरण हो चुका है। यही कारण है कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों और आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एजेंटों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए और आईएसआईएस के एजेंट पकड़े जा रहे हैं। यह दिखाता है कि राज्य में कोई प्रभावी शासन नहीं है। सरकार, नेता और अपराधी एक-दूसरे से इस कदर मिले हुए हैं कि स्थिति अनियंत्रित हो चुकी है।

इसके अलावा, प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने असीम घोष ने कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान और शिक्षक हैं। उनसे समय-समय पर मुलाकात होती रहती है और बातचीत होती है। असीम घोष ने लंबे समय तक हमारे साथ राजनीति की है। वे एक सम्मानित शिक्षक और पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से हम सभी बहुत खुश हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...