‘अपराध मुक्त बिहार’ चिराग पासवान का सपना : राजेश वर्मा

‘अपराध मुक्त बिहार’ चिराग पासवान का सपना : राजेश वर्मा

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी की ओर से नीतीश कुमार सरकार पर लगातार निशाना साधने ने एनडीए में तनाव पैदा कर दिया है।

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करने में ‘शर्मिंदगी’ महसूस हो रही है, जहां अपराध बेकाबू हो चुका है और प्रशासन अपराधियों के सामने ‘नतमस्तक’ नजर आता है।

चिराग के बयानों पर जदयू ने दावा किया कि उनकी निगाहें कहीं और हैं और उनका निशाना कहीं और है। भाजपा ने भी चिराग पासवान के बयान पर एतराज जताया है। भाजपा-जदयू के प्रवक्ताओं के बयानों पर लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी और उनके नेता का उद्देश्य ‘अपराध मुक्त बिहार’ है।

रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान लोजपा (रामविलास) सांसद ने भाजपा और जदयू के उन प्रवक्ताओं पर पलटवार किया, जो चिराग के बयानों को राजनीतिक दबाव की रणनीति बता रहे हैं। वर्मा ने कहा कि प्रशासन को सुधारने की जरूरत है, न कि राजनीति करने की, खासकर जब बीते 20 दिनों में हत्या, लूट, और बलात्कार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में हमारे नेता एनडीए के लिए ईमानदार तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। भले ही बिहार सरकार में हमारी भागीदारी नहीं है। लेकिन, एनडीए में हम शामिल है और इसलिए जब बिहार में अपराध होता है तो हम लोगों से जवाब मांगा जाता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे नेता की ओर से जो कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है उसे जनता से समर्थन मिल रहा है। हमारे नेता प्रदेश ही नहीं देश भर में इसे रख रहे हैं।

एनडीए से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि नाराजगी का कारण भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि हम एनडीए में शामिल हैं। बिहार में एनडीए की सरकार है, अगर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठेंगे तो एनडीए में शामिल दलों को भी सुनना पड़ता है। क्या हम जनता की बात को अनदेखा कर दें या बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाएं हो रही हैं, क्या उससे मुंह मोड़ लें? एक ईमानदार पार्टी के मुखिया होने के नाते हमारे नेता अपना पक्ष रख रहे हैं, जिसे बिहार की जनता की ओर से समर्थन मिल रहा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...