Worli Housing Delay: वडाला के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पात्र लोगों को मिलना चाहिए मकान: आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे का फडणवीस पर हमला– घर दो या जवाब दो, ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
वडाला के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पात्र लोगों को मिलना चाहिए मकान: आदित्य ठाकरे

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली, एनएम जोशी मार्ग और वडाला के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने मांग की है कि इन प्रोजेक्ट्स के तहत 15,000 परिवारों को जल्द से जल्द घर दिए जाएं।

आदित्य ठाकरे ने कहा, "हमारी सरकार के समय शुरू हुए प्रोजेक्ट्स में दो विंग तैयार हो चुके हैं। पहले चरण के 556 परिवारों को गणेश उत्सव से पहले चाबियां दी जाएं, ताकि वे अपने नए घर में त्योहार मना सकें।"

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इन परिवारों को तत्काल घर उपलब्ध कराए जाएं। ठाकरे ने जोर देकर कहा कि यह प्रोजेक्ट उनकी सरकार की देन है और इसे जल्द पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस पर जवाब मांगा और कहा कि जनता को सच जानने का हक है। वर्ली रीडेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करना न सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि यह हजारों परिवारों के भविष्य से भी जुड़ा है।

आतंकवाद के मुद्दे पर भी आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को घेरा। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हमें अपनी सेना पर गर्व है, जो आतंकवादियों को मार गिराती है, लेकिन सरकार से सवाल पूछना भी जरूरी है कि ये आतंकी कहां से आए और कैसे गए? सरकार को आतंकवाद के खिलाफ ठोस नीति बनानी चाहिए और जवाबदेही तय करनी चाहिए।"

इसके साथ ही, आदित्य ठाकरे ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "कोकाटे अकेले नहीं, कई मंत्रियों पर सवाल उठ रहे हैं। एक राज्यमंत्री का डांस बार से संबंध और सरकार की चुप्पी क्या दर्शाती है? क्या यही हिंदुत्व की सरकार है?"

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...