वियतनाम में डेंगू बुखार के मामलों में तेजी से वृद्धि, हनोई और हो ची मिन्ह सिटी सबसे अधिक प्रभावित

हनोई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। वियतनाम के दो प्रमुख शहरों राजधानी हनोई और हो ची मिन्ह सिटी में डेंगू बुखार के मामलों में बीते सप्ताह के दौरान तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है।

हनोई में पिछले सप्ताह 72 नए डेंगू संक्रमण के मामले सामने आए, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले दोगुना हैं। इसके साथ ही वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 475 मामले और 15 संक्रमण क्लस्टर सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े शहर के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी किए गए हैं।

दक्षिण वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में जुलाई के मध्य तक 15,500 से अधिक डेंगू मामलों और 10 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 157 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे मच्छरों को पनपने न दें और बारिश के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, डेंगू (जिसे 'ब्रेक-बोन फीवर' भी कहा जाता है) एक वायरल संक्रमण है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है।

अधिकांश डेंगू संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जिनमें लक्षण होते हैं, उनमें तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, मतली और चकत्ते शामिल हैं। अधिकांश लोग 1–2 सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है, जिसमें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता होती है।

डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है मच्छरों से बचाव, विशेषकर दिन के समय। फिलहाल डेंगू का कोई विशेष इलाज नहीं है और इसका उपचार केवल दर्द निवारक दवाओं से किया जाता है।

पिछले कुछ दशकों में दुनिया भर में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वर्ष 2000 में जहां 5 लाख 5 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2019 में यह संख्या बढ़कर 52 लाख तक पहुंच गई। इनमें से अधिकतर मामले मामूली या बिना लक्षण वाले होते हैं, इसलिए वास्तविक मामलों की संख्या रिपोर्ट की गई संख्या से कहीं अधिक हो सकती है।

2023 में डेंगू के मामलों की अब तक की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, जिसमें 80 से अधिक देशों में 6.5 मिलियन से ज़्यादा मामले और 7,300 से अधिक मौतें हुईं।

–आईएएनएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...