प्रतिबंधों में ढील, गाजा में भुखमरी के बीच सहायता ट्रकों की संख्या में मामूली वृद्धि : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल की ओर से गाजा में सहायता के लिए रास्ते खोलने के बावजूद, भूख से जूझ रहे लोगों तक पहुंचने वाली खाद्य सहायता में केवल मामूली वृद्धि हो पाई है।

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "अभी तक तो यह केवल एक दिन ही हुआ है, इसलिए हमें देखना होगा कि इसमें सुधार होता है या नहीं, लेकिन पहले की तुलना में इसमें थोड़ी सी सुधार हुई है।"

हक ने बताया कि रविवार को गाजा पट्टी में लगभग 100 ट्रक सहायता सामग्री लेकर पहुंचे, जो जरूरत का केवल पांचवां हिस्सा है।

यूएन के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, रविवार को इजरायली अधिकारियों के साथ समन्वय की आवश्यकता वाली 17 सहायता यात्राओं में से केवल आठ को अनुमति मिली, जिनमें ईंधन और अन्य सामग्री ले जाना शामिल था।

ओसीएचए ने कहा, "लंबे समय से सहायता के प्रवेश पर पाबंदियों के कारण अनिश्चितता का माहौल है। लोगों को भरोसा नहीं है कि सहायता उन तक पहुंचेगी। इस वजह से कई बार हमारे काफिले भूखे और हताश लोग सीधे लूट लेते हैं।"

यूएन के मानवीय मामलों के उप-महासचिव टॉम फ्लेचर ने रविवार को इजरायल की ओर से सहायता प्रतिबंधों में ढील देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे भुखमरी से जूझ रही आबादी की पीड़ा कम करने में मदद मिलेगी, लेकिन अकाल और स्वास्थ्य संकट से बचने के लिए भारी मात्रा में सहायता सामग्री की जरूरत है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने बताया कि उनके पास क्षेत्र में या रास्ते में इतना भोजन है जो गाजा की 21 लाख आबादी को तीन महीने तक खाना खिला सकता है। वहीं, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन राहत एजेंसी ने बताया कि जॉर्डन और मिस्र में 6,000 ट्रक सहायता सामग्री प्रवेश की प्रतीक्षा में हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि जुलाई 2025 में कुपोषण से जुड़ी मौतों की दर सबसे अधिक रही। गाजा सिटी में हर पांच में से एक बच्चा कुपोषण का शिकार है।

ओसीएचए ने स्थायी युद्धविराम की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इजरायली अधिकारियों को सभी रास्ते खोलने चाहिए ताकि सहायता निष्पक्ष और सम्मानजनक तरीके से पहुंचे।

पिछले सप्ताह गाजा में थोड़ी मात्रा में ईंधन पहुंचा, जो सहायता कार्यों (जैसे ट्रकों के संचालन और सामग्री वितरण) के लिए जरूरी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...