हिमाचल प्रदेश में अब नहीं होगा डॉक्टरों का जुगाड़ से ट्रांसफर : स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल

मंडी, 15 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में दूर-दराज के स्वास्थ्य संस्थानों में जुलाई के अंत तक 200 नए डॉक्टरों की नियुक्तियां होंगी। वहीं, तीन साल पूरा करने के बाद ही दूसरी जगह डॉक्टरों का ट्रांसफर होगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कही।

प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा, हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के स्वास्थ्य संस्थानों में जुलाई माह के अंत तक 200 नए डॉक्टरों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। स्टेशन मिलने के बाद इन डॉक्टरों को दूसरे स्टेशन में 3 साल पूरे होने के बाद ही ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे दूरदराज क्षेत्र की जनता को अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा, इस निर्णय के बाद डॉक्टर जुगाड़ लगाकर ट्रांसफर नहीं करवा पाएंगे। इससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

शांडिल ने कहा कि प्रदेश के बहुत से अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, जिनमें दूरदराज के अस्पतालों की संख्या अधिक है। इसी माह के अंत में 200 डॉक्टरों की नियुक्ति इन अस्पतालों में कर दी जाएगी। इसके अलावा 200 और डॉक्टरों की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही है कि दूर दराज के क्षेत्रों में कुछ दिन डॉक्टर अपनी सेवाएं देते हैं और उसके बाद जुगाड़ लगाकर शहर में अपना ट्रांसफर करवा लेते हैं। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए तीन साल के बाद ही ट्रांसफर किया जाएगा । इस निर्णय के बाद दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए हर बार शहर की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

शांडिल ने बताया, "छोटे कस्बों और दूरस्थ इलाकों में चल रहे स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू की है, जिसके तहत 47 जगहों पर डायलिसिस की मशीन स्थापित की जा चुकी हैं। इसके अलावा और भी स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जो छोटे-छोटे कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं है। विभाग के पास फंड भी पहुंच चुका है और जल्द ही चिन्हित क्षेत्रों में डायलिसिस मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी।"

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...