भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 291 मामले

corona

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 291 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44672638 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4767 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो मामले जोड़े गए हैं। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 530622 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44137249 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज हुई। देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.92 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...