यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे

yogi-mother

देहरादून: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। मां से मिलने से पहले सीएम योगी ने भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। उत्तराखंड की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम अपने गांव पैदल ही पहुंचे। बता दें कि इसके पहले सीएम ने यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। 

सीएम योगी अपने परिवारजनों से मुलाकात की। गांव में उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। मां के साथ ही घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के स्वागत के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखा गया। गांव में पहाड़ी परिधान में पहाड़ी गीत के साथ सीएम योगी का स्वागत किया गया।

सीएम योगी के लिए घर पर तरह-तरह के व्यंजन बनाये गये हैं। उनकी बड़ी बहन ने सोमवार को बताया था कि उन्हें पहाड़ी चटनी पसंद है उसे भी बनाया जाएगा। बता दें कि करीब एक साल पहले सीएम योगी के पिता की मृत्यु हो गई थी।

उत्तरप्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। उनके साथ मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम धामी के अलावा कई मंत्री भी मौजूद रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...