विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री का देशवासियों से आग्रह : महात्मा गांधी से लें प्रेरणा

modi

नयी दिल्ली: विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से आग्रह किया कि टिकाऊ और स्वस्थ जीवन-शैली के लिए वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लें।


मोदी ने साइकिल चलाते हुए महात्मा गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, "लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (लाइफ) यानी पर्यावरण के लिए जीवन-शैली। आज विश्व साइकिल दिवस है और इस अवसर पर टिकाऊ व स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा महात्मा गांधी से बेहतर भला और कौन दे सकता है।"


ज्ञात हो कि हर वर्ष तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को साइकिल से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करना हैं।


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अप्रैल 2018 में, तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

—भाषा


Related posts

Loading...

More from author

Loading...