अतिक्रमणरोधी कार्रवाई का विरोध करने पर आप विधायक अमानतुल्‍लाह खान गिरफ्तार

MLA Amanatullah Khan

नई दिल्‍ली: अतिक्रमणरोधी कार्रवाई का विरोध करने पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍लाह खान को गिरफ्तार किया गया है। मदनपुर खादर में अतिक्रमणरोधी कार्रवाई में खलल डालने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था, इसी के तहत अमानतुल्‍लाह की गिरफ्तारी की गई है। नगर निगम के अधिकारियों ने आज दिल्‍ली के विभिन्‍न हिस्‍सों में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया था। मदनपुर खादर एरिया में इस अभियान का जमकर विरोध हुआ, यहां स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वैध निर्माण को भी बुलडोजन से ध्‍वस्‍त किया था। अमानतुल्‍लाह, मदनपुर खादर के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस की ओर से गुरुवार सुबह हिरासत में लिया गया था। 

अतिक्रमण रोधी मुहिम के तहत जहां दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम ने मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग में अभियान छेड़ा था, वहीं उत्‍तर दिल्‍ली नगर निगम ने रोहिणी और करोल बाग में कार्रवाई की थी। दिल्‍ली की तीनों नगरनिगम उत्‍तरी, दक्षिणी और पूर्वी में इस समय बीजेपी काबिज है। 20 अप्रैल को जहांगीपुरी एरिया में अतिक्रमण रोधी अभियान छेड़ा गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभियान को रोका गया था। इस अभियान के कुछ दिन पहले ही इस इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...