सम्पादकीय एवं विश्लेषण
मोदी पर बी.बी.सी. का हमला
बी.बी.सी. की फिल्म को लेकर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म का नाम है- ‘‘इंडियाः द मोदी क्वेश्चन’’! यह फिल्म गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर बनी है। मैंने अभी तक यह फिल्म देखी नहीं है लेकिन भारत के तीन सौ से भी ज्यादा नेताओं, अफसरों और पत्रकारों ने बयान जारी करके इस फिल्म की भर्त्सना की ...
By दैनिक हाक
सम्पादकीय एवं विश्लेषण
प्रधानमंत्री पर जुर्माना
प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भारत और दुनिया के कई प्रधानमंत्रियों को हमने जेल जाते हुए देखा है लेकिन कोई प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के पद पर विराजमान हो, उस पर उसकी पुलिस जुर्माना ठोक दे, क्या आपने ऐसा किस्सा कभी सुना है? ...
By दैनिक हाक
सम्पादकीय एवं विश्लेषण
शरीफः प्रधानमंत्री या प्रधानभिक्षु?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ आजकल प्रधानमंत्री कम, प्रधानभिक्षु बनकर देश-विदेश के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें सउदी अरब जाकर अपना भिक्षा-पात्र फैलाना पड़ा। तीन-चार दिन पहले वे अबू धाबी और दुबई आए हुए ...
By दैनिक हाक
सम्पादकीय एवं विश्लेषण
महाराष्ट्रः पुरानी पेंशन योजना- भाजपा को भारी पड़ सकता है यह इंकार
राज्य की उपराजधानी नागपुर में हुए राज्य विधिमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में उपमुख्यमंत्री तथा राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजकोष पर भार पड़ने का हवाला देते हुए पुरानी पेंशन लागू करने से साफ इंकार कर दिया है. पुरानी पेंशन बहाल नहीं किए जाने की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों तथा शिक्षकों में भारी निराशा व्याप्त है. ...
By दैनिक हाक
सम्पादकीय एवं विश्लेषण
शिक्षा में विदेशी दखल: इसके खतरे भी हैं ?
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ने एक जबर्दस्त नई पहल की है। उसने दुनिया के 500 श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए हैं। वे अब भारत में अपने परिसर स्थापित कर सकेंगे। इस साल भारत के लगभग 5 लाख विद्यार्थी विदेशों में पढ़ने के लिए पहुंच चुके हैं। ...
By दैनिक हाक