प्रान्तीय
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की जांच एसआईटी से कराने का फैसला
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, इस घृणित आतंकी हमले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। इसमें स्थानीय पुलिस स्टेशन के एसएचओ को भी अटैच किया गया है। राहुल भट की विधवा को नौकरी देने की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च भी प्रशासन उठाएगा। उनके परिवा ...
By दैनिक हाक
प्रान्तीय
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की
कश्मीर में निर्दोषों का नरसंहार जारी है. गुरुवार को बडगाम जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संदिग्ध आतंकी चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और लिपिक राहुल को गोली मार दी. कश्मीरी पंडित राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में लिखा, 'आतंकियों ने बडगाम के चंदूरा के तहसीलदार ऑफिस में अल्पसंख्यक समुदाय के राहुल भट नाम के कर्मचारी को गोली मार दी ...
By दैनिक हाक
प्रान्तीय
श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘श्रीनगर के सफाकदाल इलाके में आइवा ब्रिज के पास आतंकवादियों ने शनिवार सुबह 8:40 बजे के करीब कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई। इस हमले में गुलाम हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाह के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी करके हमलावरों को पकड़ ...
By दैनिक हाक