देहरादून: हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान जाने से उत्तराखंड क्रांति दल इस घटना का कड़ी निंदा की है। आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। यहां शासन व प्रशासन के विरुद्ध बोलते हुए उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून की जिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरन रावत कश्यप एडवोकेट ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल साबित हुआ है और यही नहीं इस कानून की आड़ में पुलिस जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार शराब प्रकरण के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए तथा मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से जो मौत का तांडव हरिद्वार में चल रहा है उसके लिए भाजपा सरकार भी बराबर में जिम्मेदार है स उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार में जहरीली शराब कांड में सरकार संवेदनहीन बनी हुई है स 2019 में रुड़की, सहारनपुर तथा देहरादून में हुए जहरीली शराब कांड से यदि सरकार ने सबक लेकर अवैध शराब कारोबार पर कार्यवाही की होती तो आज हरिद्वार में जहरीली शराब के कारण इतना नरसंहार नहीं होता। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा हुआ है, राज्य सरकार व आबकारी विभाग के संरक्षण में लंबे समय से फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार की जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने के बावजूद कार्यवाही नहीं की गई स जिसका खामियाजा जनता को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है।