एक बस हुई क्षतिग्रस्त, चालक-परिचालक हुए फरार
हरिद्वार (दैनिक हाक): देहरादून से दिल्ली जा रही दो प्राईवेट बसों के चालकों में फ्लाई ओवर पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगानी महंगी पड़ गयी। हरकी पैड़ी के सामने एक बस दूसरी बस को ओवर टेक करने के चक्कर में टकरा गयी। घटना में अचानक टक्कर लगने से बस में सवार यात्रियों में खौफ पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ यात्री मामूली चोटिल भी हो गये। घटना के बाद बस का चालक-परिचालक मौके से फरार हो गये। बस में सवार यात्रियों को वास्तव में घटना की सही जानकारी ही नहीं सकी कि आखिर हुआ क्या था? सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बस चालकों के आपसी होड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हरकी पौड़ी के सामने फ्लाई ओवर पर दो प्राईवेट बसों के चालकों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवर टेक के चक्कर में एक बस का पिछला हिस्सा दूसरे बस से टक्करा गया। दोनों बसों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने वाली बस के शीशे टूट गये और सवार यात्री भी अचानक हुई घटना से घबरा गये। इसी दौरान बस की पाव ब्रेक लगने से कुछ यात्री चोटिल भी हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। बस का चालक-परिचालक फरार होने में कामयाब रहे। जिस बस का अगला हिस्सा टकराया उस बस में सवार यात्रियों को भी घटना की सही जानकारी का पता नहीं लग सका। इस बात का पता इसी बात से लग रहा हैं कि बस में सवार यात्रियों के बयान भी घटना को लेकर अलग-अलग सामने आ रहे है। जबकि घटना की सही वजह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें साफ देखा जा रहा हैं कि दोनों बसों के चालक एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड़ लगा रहे थे और एक बस का पिछला हिस्सा दूसरी बस के अगले हिस्सा टकराने से घटना हो गयी।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती रात हरकी पैड़ी के सामने फ्लाई ओवर पर दो बस चालक आपस में एक-दूसरे से आगे निकालने के लिए होड़ लगा रहे थे। इसी दौरान एक बस का पिछला हिससा दूसरी बस के अगले हिस्से से टकरा गया। इस घटना में अगला हिस्सा टकराने वाली बस के शीशे टूट गये और कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आयी है। गनीमत यह रही कि किसी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आयी। घटना के बाद बस चालक-परिचालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।