श्रेयस दूसरे और पुजारा तीसरे स्थान पर रहे 

नई दिल्ली: साल 2022 में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाये जबकि श्रेयस अय्यर दूसरे और चैत्तेश्वर पुजारा को तीसरा स्थान मिला। इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन सामान्य रहा और उसने कुल सात टेस्ट मैच में खेले जिसमें से चार में उसे जीत मिली जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा। इस साल टीम को टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रनों के मामले में आर अश्विन से भी पीछे रहे। 

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि मध्यक्रम में अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर रहे। ऋषभ ने सात मैच में 61.81 के औसत से 680 रन बनाये। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 146 रन रना रहा। वहीं अय्यर ने पांच मैचों की आठ पारी में 60.28 के औसत से 422 रन बनाये। उनका सबसे ज्यादा स्कोर 92 रन रहा। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने पांच मैचों की दस पारियों में 45.44 के औसत से 409 रन बनाये। रविन्द्र जडेजा ने तीन मैचों में 82.00 के औसत से 328 रन बनाये। उनका सबसे ज्यादा स्कोर 175 रन रना। वहीं अश्विन ने 6 मैचों में 30 के औसत से 270 जबकि विराट ने 6 मैचों में 26 के औसत से केवल 265 रन बनाये। 






Related news