सिडनी: पाकिस्तान ने वर्षा प्रभावित टी20 विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। पाक के अब 4 मैचों में 4 अंक हो गये हैं। अब पाक को अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को हराना होगा। इसके साथ ही वह चाहेगा कि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से अपना अंतिम मैच हार जाये। 

इस मैच में बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 14 ओवरों में 142 रन का लक्ष्य मिला, पर वह इसके जवाब में 9 विकेट पर 108 रन ही बना पायी। ताम्बा बेवुमा 36 और एडम मकराम 20 के अलावा दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गये। 

पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब खान की 22 गेंद में 52 रन की पारी से 9 विकेट पर 185 रन बनाये। शादाब के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद में 51 रन बनाये। इन दोनो ने पारी को संभाला जबकि एक समय टीम ने चार विकेट पर 43 रन बना लिए थे। शादाब ने 20 गेंद में 50 रन बनाये जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम टूर्नामेंट में फिर अच्छी शुरूआत नहीं कर पायी। पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान पेवेलियन लौट गये। वहीं फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये मोहम्मद हैरिस ने तेजी से रन बनाये। हैरिस ने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाये पर वह एनरिच नोर्किया का शिकार बन गये। 

हैरिस के आउट होने के बाद पाक का स्कोर दो ओवर के अंदर चार विकेट पर 43 रन हो गया। इसके बाद इफ्तिखार ने मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर पारी संभाली और दोनो ने ही पांचवें विकेट के लिये 52 रन बनाये। स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को आउट कर पाक को झटका दिया। नवाज के आउट होने के बा शादाब ने इफ्तिखार के साथ मिलकर तेजी से रन बनाये। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 36 गेंद में 82 रन बनाये। इस प्रकार टीम एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंची। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोर्किया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा कागिसो रबाडा, पार्नेल, लुंगी एनगिडी और शम्सी को एक-एक विकेट मिला। 



Related news